खेल में 'खेल' : शिक्षा निदेशक (मा.) के आदेशों की बलिया में उड़ी धज्जियां

खेल में 'खेल' : शिक्षा निदेशक (मा.) के आदेशों की बलिया में उड़ी धज्जियां

बलिया : शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के आदेशों को ताक पर रख जिला क्रीड़ा समिति के गठन का मामला प्रकाश में आया है। चर्चा है कि जनपद में लगातार तीसरे वर्ष ऐसा किया गया है। क्रीड़ा समिति के कुछ सदस्यों ने बैठक में इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने अमर्यादित व्यवहार किया।

उल्लेखनीय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया ने अपने कार्यालय पत्रांक-3556-59 / दिनांक 23 जुलाई द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 की जिला क्रीड़ा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपने मनमानेपन से नामित करते हुए 25 जुलाई को नवगठित समिति की बैठक बुला लिया। बैठक में कुल 23 के स्थान पर मात्र 8 लोग ही उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित पदेन सदस्य जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने समिति की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक से यह पूछ लिया कि, समिति का गठन कब, कहाँ और किन लोगों के साथ बैठक बुलाकर की गई है? और मीटिंग का कोरम क्यों पूरा नहीं है? बतौर विनोद कुमार सिंह 'इस पर डीआईओएस देवेन्द्र गुप्ता असहज होकर बैठक स्थगित करने की बात करने लगे, लेकिन समिति के सदस्य अपने प्रश्न का उत्तर मांगते रहे, जो अन्त तक नहीं मिला।

यह भी पढ़े 25 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल

हद तो तब हो गयी जब समिति के सदस्य ने शिक्षा निदेशक के जिला क्रीड़ा समिति के गठन से सम्बंधित आदेश का हवाला देते हुए समिति गठन की प्रक्रिया पूछ लिया। इसका भी कोई उत्तर ना देकर डीआईओएस ने उस पदेन सदस्य को ही बैठक से बाहर जाने का आदेश दे दिया। आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामदहिंन सिंह इण्टर कालेज से ही कोषाध्यक्ष और सचिव दोनो को नामित कर दिया। इस पर भी सवाल उठा कि क्या बलिया जिले में केवल एक ही विद्यालय के पदाधिकारी और वो भी कोषाध्यक्ष और सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बनाये जाएंगे? उत्तर मिला कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि व्यय भुगतान करने में आसानी रहेगी।

यह भी पढ़े बलिया : स्कूलों में होगी विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति, देखें योग्यता और उम्र समेत पूरा डिटेल्स

जनपद के नौनिहालों के स्कूली खेलों को संचालित करने वाली क्रीड़ा समिति के गठन में शासनादेशों की अनदेखी के आरोप पर नाराज डीआईओएस ने बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित करने की बात कही, यह हालत तब हैं जब लगातार तीन सत्र से जिला क्रीड़ा समिति का गठन बगैर किसी कोरम के बंद कमरे में हो रहा है। विद्यालयी खेलों का प्रदेशीय व मंडलीय कैलेंडर जारी होने के बाद भी अब तक जनपदीय खेलों का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं हो सका है। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक ने 25 जुलाई को अपने कार्यालय में जिला क्रीड़ा समिति की बैठक बुलाई।

बैठक की शुरुआत होते ही जैसे ही डीआईओएस ने समिति के गठन की जानकारी दी। उपस्थित कुछ सदस्यों ने अपना विरोध जताते हुए क्रीड़ा समिति के गठन हेतु शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के द्वारा निर्गत आदेश की बात रखी, जिस पर डीआईओएस अपना आप आपा खो बैठे। गौरतलब हो कि विगत दो सत्र में भी बंद कमरे में गठित हुई जनपदीय क्रीड़ा समिति ने खेलों में जम कर खेल किया है। खिलाड़ियों के भुगतान और चयन की प्रक्रिया सवालों के घेरे में रही है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : स्कूलों में होगी विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति, देखें योग्यता और उम्र समेत पूरा डिटेल्स बलिया : स्कूलों में होगी विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति, देखें योग्यता और उम्र समेत पूरा डिटेल्स
Ballia News : महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में चिन्हित...
RO-ARO परीक्षा : एकल यात्रा करायेगी बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी
26 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से जानिएं आज का राशिफल 
बलिया एसपी ने किया हल्दी थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन
Ballia News : यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की हनुमानगंज शाखा का उद्घाटन
खेल में 'खेल' : शिक्षा निदेशक (मा.) के आदेशों की बलिया में उड़ी धज्जियां
दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़े बलिया के शिक्षामित्र, बोले- दर्द समझों सरकार