Ballia में गंगा किनारे मिला युवक का शव, मचा कोहराम



बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से शोक की लहर दौड़ गई। इसकी जानकारी होते ही घर-परिवार में कोहराम गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
आलेख टोला (चाचा टोला) निवासी अमित कुमार सिंह (32) का शव भवन टोला गांव के सामने बीएसटी बांध के पास गंगा नदी के किनारे मिला।
अमित के बड़े भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई 17 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने भवन टोला गांव के सामने बीएसटी बांध के पास गंगा नदी के किनारे एक शव देखा, जिसकी शिनाख्त अमित के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि था। वह किसी तरह नदी किनारे चला गया होगा। जांच की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments