Ballia में सर्पदंश से दादी और पोते की मौत, मचा कोहराम



हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी ग्राम पंचायत के शुक्लछपरा में रविवार की रात सर्पदंश से दादी और पोता की मौत हो गई। एक ही घर में दो लोगों की मौत से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्लछपरा गांव निवासी अनुज ठाकुर का 6 वर्षीय पुत्र कान्हा व उसकी दादी फुलपती देवी पत्नी स्व. राजाराम शनिवार की शाम खाना खाकर एक ही चारपाई पर सोये हुए थे। इसी बीच, रात करीब तीन बजे दोनों को सांप ने डंस लिया।
दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रविवार की सुबह करीब 6 बजे कान्हा की मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर बाद करीब तीन बजे फूलपती देवी की भी मौत हो गई। दोनों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। कान्हा अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। इस घटना से आहत पूर्व प्रधान संजय ओझा ने संवेदना व्यक्त किया है।
आतीश उपाध्याय

Comments