Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
On



Ballia News : खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह अनूप त्रिपाठी ने शुक्रवार को क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त 6 विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए बंद करा दिया। शिक्षा क्षेत्र में 16 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इस कार्रवाई से बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों में हलचल मची रही।
पूर्व में इन विद्यालयों को बीआरसी से नोटिस जारी की गई थी। लेकिन स्कूल का संचालन जारी रहने के कारण शुक्रवार को एबीएसए ने खुद विद्यालयों पर जाकर वहां तालाबंदी की। प्रबंधन को दुबारा विद्यालय का संचालन नहीं करने की हिदायत दी। बीईओ ने एकलव्य कान्वेंट स्कूल हालपुर, ग्रामीण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जयनगर, जीडी पब्लिक स्कूल हरदत्तपुर, कार्मल मिशन स्कूल बांसडीह व अन्य विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए उन्हें दुबारा न खोलने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े Ballia News : युवक को लगी गोली, मगर कैसे ?
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments