Ballia में दलित किशोरी का अपहरण, मुकदमा दर्ज

Ballia में दलित किशोरी का अपहरण, मुकदमा दर्ज

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक दलित किशोरी की अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ अकेली रहती है।

3 तारीख को मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन निवासी नितेश यादव उनके घर आया। वह उनकी बेटी को जबरन ले जाने लगा। रोकने पर उसने महिला को धक्का दे दिया और बेटी को अपने साथ ले गया। पीड़िता की मां जब नितेश के घर शिकायत करने गईं तो उसके पिता सुरेंद्र यादव और भाई भोला ने उन्हें गालियां दीं।

वे उन्हें मारने के लिए दौड़े, लेकिन किसी तरह वह बचकर भागीं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया के शिक्षकों ने मर्जर के विरोध में सांसद-विधायक को सौंपा ज्ञापन, देखें तस्वीरें

Tags:

Post Comments

Comments