Ballia में तीन बेजुबानों के लिए काल बना एचटी तार

Ballia में तीन बेजुबानों के लिए काल बना एचटी तार

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव से सटे खेत में एचटी तार की चपेट में आने से तीन नीलगाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वायना गांव निवासी बेचन राम के खेत से गुजर रहे 11000 वोल्ट के खंबे बरसात के कारण नीचे की तरफ झुक गए है। इससे रात में घूम रही तीन नीलगाय तार के चपेट में आ गई। इससे उनकी मौत हो गई।

इसकी जानकारी रविवार की सुबह तब हुई, जब वह खेत की तरफ लोग गये। इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने मरी नीलगायों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए उनके शव को पास में स्थित खाली जमीन पर दफनवा दिया। वही लाइनमैन को बुलाकर तार को ऊपर किया गया। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन

Tags:

Post Comments

Comments