Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम



बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ शोक संवेदना व्यक्त करने दिवंगत जवान के आवास पर जुट गई। इस बीच, सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
मोहम्मद हाफिज अंसारी (51) निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी ने 1994 में सीआईएसएफ में नौकरी ज्वाइन किये। पदोन्नति होने पर 29 अप्रैल 2025 को कोलकाता के दमदम स्थित एयरपोर्ट पर एएसआई के पद पर तैनात हुए। दो दिन सेवा के पश्चात ही उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। उन्हें कैंप स्थित देसुन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चार महीने तक इलाज के दौरान 14 जुलाई को स्वास्थ्य अधिक बिगड़ गया और उनका इंतकाल हो गया।
उनकी पत्नी आसमा बानो, इकलौता पुत्र मोहम्मद जावेद अंसारी एवं चार पुत्रियां नाजीरा खातून, अंजुम तारा, तरन्नुम तारा, अक्सरा तारा भी उनके साथ दमदम में ही रहते थे। घटना की सूचना जैसे ही उनके परिजनों व गांव पहुंची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उधर, साथी जवान का शव कोलकाता के दमदम से सीआईएसएफ के जवान लेकर उनके गांव शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी पहुंचे, जहां गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ उनका पार्थिव दादा के छपरा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments