सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान

Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने कहा कि आप शासकीय सेवा से भले ही मुक्त हो रहे हैं, परंतु आपको समाज की बहुत आवश्यकता है। आप समाज को नई दिशा दे सकते हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि 2001 में शिक्षामित्र योजना शुरू हुई थी, तब से अब तक सभी शिक्षामित्र काफी मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मला गुप्ता ने कहा कि जब विद्यालय में कोई विषम समस्या आती है तो संकट मोचक शिक्षामित्र ही होते हैं। उनको पता होता है कि गांव का व्यवहार कैसा है? गांव के अच्छे बुरे की उनको जानकारी होती है।

कार्यक्रम की संयोजक नीतू उपाध्याय एवं गोल्डी सिंह ने कहा कि हमारे मन में लालसा थी कि हम शिक्षामित्र एकजुट होकर अपने शिक्षामित्र का सम्मान एवं आर्थिक सहयोग करते हुए उसे अपने परिवार से विदा करें। शिक्षा मित्र संगठन के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं, जो अल्प सूचना पर इस कार्यक्रम में शिरकत किया।

यह भी पढ़े 18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल

सेवा मुक्त वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं 2008 से अब तक बेसिक शिक्षा में अपना योगदान दिया। इस विभाग से जो स्नेह मिला, उसे मैं जीवन भर याद रखूंगा। उपस्थित शिक्षक और शिक्षामित्रों ने अपने बीच के साथी वीरेन्द्र चौधरी को अंगवस्त्र, मोमेंटो आदि सामग्री से सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षामित्र एवं अध्यापकों के सहयोग से उनको आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। संचालन करते हुए बृज किशोर पाठक ने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत की। हम उम्मीद करते हैं कि यह परंपरा निरंतर चलती रहेगी।

यह भी पढ़े Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी

इस अवसर पर कमला सिंह, अनीता गुप्ता, डॉक्टर निर्मल गुप्ता, आरती पाठक, करिश्मा सिंह, जीवेश सिंह, मंत्री संतोष सिंह, शिक्षा मित्र संगठन के संतोष यादव रजनीश कुमार, हरेंद्र कुमार, सुजाता सिंह, सरिता दुबे, स्वस्तिका मिश्रा, दीपनारायण मिश्रा, लक्ष्मण यादव, जनार्दन तिवारी, अवधेश पांडे, सुरेश तिवारी, राजकुमार राम, अवनीश कुमार, एआरपी बृजेश बिहारी सिंह, पार्वती चौबे, मीरा तिवारी आदि तमाम शिक्षामित्र उपस्थित रहे। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

19 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, जानिएं ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल 19 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, जानिएं ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल
वास्तु के अनुसार घर में कभी भी ऐसा बेलपत्र का पेड़ नहीं रखना चाहिए, जिसके पत्ते पूरी तरह सूख गए...
सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर