बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा



बलिया : स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण में कंपोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा से मंगलवार को उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंड बाजे के साथ निकाली गई बच्चों की रैली का नेतृत्व अध्यापकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा अरविंद कुमार ने किया। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन को प्रोत्साहित करने तथा शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षा हेतु दी जा रही सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रैली के साथ सम्मिलित अध्यापकों द्वारा जनसंपर्क अभियान किया गया।
उपजिलाधिकारी ने अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के सरकार के प्रयासों को उपस्थित जन समूह के समक्ष रखा। आह्वान किया कि क्षेत्र के सभी बच्चों को विद्यालयों तक भेजने की जिम्मेदारी को संजीदगी से पूर्ण करें। खंड शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र मुरलीछपरा के परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए आग्रह करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किये जाने के प्रति सरकार कृत-संकल्पित है।
उनके स्तर से विद्यालयों की शैक्षणिक-व्यवस्था का सतत मूल्यांकन भी किया जा रहा है। रैली में प्रतिभाग कर रहे बच्चों द्वारा "घर घर में अब दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा", "शिक्षा विकास की सीढ़ी है, बढ़ती इससे पीढ़ी है", "पढ़ी-लिखी नारी, हर घर की उजियारी", "मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ", "कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार" तथा एक भी बच्चा छूटेगा, संकल्प हमारा टूटेगा" जैसे कई आकर्षक और उत्साही नारे लगाये जा रहे थे। नारों के साथ आकर्षक पोस्टर, बैनर, सैशे से युक्त बच्चों द्वारा शिक्षा के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाना, रैली की विशेषता दिखी।
बच्चों द्वारा संचारी/वेक्टर-जनित रोगों से बचाव के लिए भी बैनर और पोस्टर के माध्यम से आम जन को जागरूक किया। रैली में ग्राम प्रधान सूर्यभानपुर अक्षवर नाथ गुप्ता, अध्यापक प्रेमशंकर पाठक, भानु प्रकाश द्विवेदी, वेद प्रकाश पाण्डेय, संजय कुमार, अशोक वर्मा, बृजबिहारी उपाध्याय, विनीता राय, विनोद कुमार चौबे, विजय शंकर, यशवंत कुमार, धनजी प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments