बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर




Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत खारिका गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के तार काटने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि गोली भी चली। इस वारदात में एक पक्ष के चार युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गये।

रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव की ताजिया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में रविवार की शाम रेवती कस्बा स्थित हनुमान चबूतरा जा रहा था। जैसे ही ताजिया जुलूस खरिका गांव के यादव बस्ती की ओर बढ़ा बिजली के तार ताजिए से लड़ रहे थे, जिसे मुस्लिम पक्ष के युवाओं ने काट दिया। इससे यादव बस्ती की बिजली गुल हो गई। इसको लेकर यादव बस्ती के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लेकिन पुलिस प्रशासन की वजह से वह कुछ नहीं बोले।

ताजिया रेवती कस्बा पर पहुंचा, जहां विभिन्न चौक से पहुंची ताजियाओं का मिलान हुआ और वहां दफनाया गया। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच की संख्या में युवा रात करीब 11 बजे वापस गांव लौट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के युवाओं के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। गोली चली, जिसमें मुस्लिम पक्ष के मो. इंतजार (15) पुत्र मो. अनवर निवासी खरिका थाना रेवती, नौशाद अंसारी (25) पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी निवासी खरिका थाना रेवती, अर्श मोहम्मद (16) पुत्र बब्लू अंसारी निवासी खरिका थाना रेवती और टीपू अंसारी (18) पुत्र वसीर अंसारी निवासी खरिका थाना घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी को रेफर किया गया।

बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 06 जुलाई की रात लगभग 11 बजे थाना रेवती अन्तर्गत ग्राम खरिका में ताजिया वापस आने के समय मारपीट व गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल स्वयं (एसपी) मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि सुबह मोहर्रम में ताजिये निकलने के रास्ते में घर के सामने तार को लेकर विवाद हो गया था। पुनः कर्बला से वापस आते समय उसी स्थान पर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के 04 लोगों को चोट आयी है, जिसमें 02 लोगों को फायर आर्म इंजरी होना प्रतीत हो रहा है। चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दो लोगों को सिर में चोटे आयी है। एक के पेट व एक व्यक्ति के हाथ की कलाई में चोट आयी है। दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर उच्चाधिकारी मय पुलिस फोर्स मौजूद है। कानून सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments