डाक विभाग की खास पहल : डाकघरों में विशेष राखी कवर ब्रिकी की शुरुआत, जानिएं इसके लाभ



Ballia News : रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने विशेष राखी कवर उपलब्ध करने की शुरुआत की है, ताकि बहनें अपने भाइयों को सुरक्षित रूप से राखी भेज सकें। कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने नेदेसर स्थित वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में राखी काउंटर पर बिक्री की घोषणा की। बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर विशेष राखी कवर वाटर प्रूफ़ बनाया गया है। इसमें मजबूत सामग्री का प्रयोग हुआ है, जिससे इसको फाड़ा नहीं जा सकेगा।
कर्नल विनोद ने बताया कि विशेष राखी लिफाफे वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में उपलब्ध कराये गए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी डाकघर से इन लिफाफों को ख़रीद सकता है। वाराणसी परिषेत्र में भारतीय डाक विभाग के करीब 1750 ऑफ़िस हैं, जिनमें इन विशेष राखी लिफाफ़ों की बिक्री की वयवस्था की गई है। इसके अलावा अगर किसी संस्था को बड़ी संख्या में विशेष राखी कवर की जरूरत होती है तो वह डाक विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं, ताकि उनकी आवश्यकता की पूर्ति की जा सकें।
खूबसूरत विशेष राखी लिफाफे बढ़िया डिज़ाइन के साथ बहनों का प्रेम और स्नेह देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, ताकि बहनों की ख़ुशी और भावनाओं को भाइयों तक समय रहते पहुंचाया जा सके। वाराणसी डाक क्षेत्र के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी राखी के त्योहार पर बहनों की राखियां तथा भाइयों का स्नेह गति गति से पहनने के लिए प्रतिबध हैं।
कर्नल विनोद ने बताया कि राखी के अवसर पर आने वाली भारी संख्या में राखी की डाक को सम्भालने के लिए डाक घरों में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान राखी डाक को प्राप्त क्रेन के लिए डाकघरों में विशेष काउंटर लगाए गए हैं। साथ ही एक नई शुरुआत करते हुए अलग से बक्सों का उपयोग किया जाएगा ताकि राखी की डाक को बिना किसी परेशानी या विलंब के तुरंत डिलीवरी के लिए भेजा जा सकें।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments