बलिया में Encounter : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 25 हजारी हैं सतीश



Ballia News नगरा पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की रात करीब दो बजे चेकिंग के दौरान मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि नगरा थाना पुलिस रेकुआ नसीरपुर मोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि बदमाश सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी (निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया) है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20.05.2025 व 04.06.2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे तथा स्कैनर चोरी किया था। 09.05.2025 को थाना गडवार से मोटरसाईकिल नं. यूपी60 डब्ल्यू 4665 चोरी एवं जमुआँव नहर पुलिया उभांव के पास से 24.05.2025 को लूट की घटना की थी।
घायल बदमाश सतीश सैनी को इलाज इलाज के लिए सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया है। पकडे गये बदमाश सतीश सैनी के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments