Ballia News : युवक को लगी गोली, मगर कैसे ?



बलिया : बैरिया कस्बा अंतर्गत गोन्हियां टोला निवासी युवराज सिंह उर्फ यश सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह को मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की सूचना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। गोली लगने के बाद परिजन आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी और एसएचओ राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल के घरवालों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने गोली लगने की वजह और परिस्थितियों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सीओ फहीम कुरैशी ने बताया, “बैरिया कस्बा में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है। फिलहाल परिजन कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं कि गोली कैसे चली। मामले की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है और सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई के तहत मामले की तहकीकात जारी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments