बलिया के इस सरकारी स्कूल की बुलंदी हुई और बुलंद, बेसिक शिक्षा विभाग ने बैठाया सिर आंखों पर

बलिया के इस सरकारी स्कूल की बुलंदी हुई और बुलंद, बेसिक शिक्षा विभाग ने बैठाया सिर आंखों पर

Ballia News : प्रदेश में बेसिक स्कूलों की पेयरिंग को लेकर जहां शिक्षा जगत में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं बलिया के एक परिषदीय विद्यालय की बुलंदी और बुलंद हुई है। नवानगर ब्लॉक में स्थित कम्पोजिट विद्यालय सिकन्दरपुर परिषदीय शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का एक जीवंत उदाहरण बन चुका है। यह विद्यालय वर्तमान में 1264 छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस विद्यालय का वीडियो बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है 'संकल्प से सिद्धि की ओर...।'

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर सरकारी शिक्षा प्रणाली में उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां 22 कक्षा-कक्ष हैं। विज्ञान प्रयोगशाला, एस्ट्रो लैब (खगोलीय प्रयोगशाला) और एलबीडी वर्कशॉप है। अब यहां आईसीटी लैब भी बनने जा रहा है। छात्रों के लिए लाइब्रेरी और बड़ा खेल मैदान है। विद्यालय में दो आरओ प्लांट लगे हैं। यहां की व्यवस्था और पारदर्शिता यह बताने के लिए काफी है कि नेतृत्व ईमानदार, शिक्षक सक्रिय और समुदाय जागरूक हो तो सरकारी स्कूल किसी भी कांवेंट स्कूल से कई गुना बेहतर है।

विद्यालय में 41 शिक्षक तैनात है, जिनमें 8 महिला और 33 पुरुष अध्यापक शामिल हैं। मध्यान्ह भोजन योजना के लिए यहां आठ रसोईया नियुक्त हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्रा बताते है कि यह विद्यालय न केवल सिकन्दरपुर, बल्कि चकप्रेमा उर्फ भटवाचक, कठौड़ा, जमुई, लीलकर, चकभडिकरा, बनहरा, चकखान, चकिया, संदवापुर, गाजीपाकड़ इत्यादि गांव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय कर रहा है। बच्चे प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर की परिधि से शिक्षा ग्रहण करने यहां पहुंच रहे हैं। यहां प्रतिदिन 90% से अधिक छात्र उपस्थित रहती हैं। 

यह भी पढ़े पुल से टकराई तेज रफ्तार कार, जिन्दा जले चार दोस्त

Cm ke hathon samman
सीएम के हाथों सम्मानित हो चुके है प्रधानाध्यापक

यह भी पढ़े बलिया धमकी ईओडब्ल्यू की टीम : खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार

बता दें कि अध्यापकों की कर्तव्यनिष्ठा से यह विद्यालय "निपुण विद्यालय" बन चुका है। इसके लिए 27 जून 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्रा को सम्मानित किया था। इधर, विद्यालय में सर्वाधिक नामांकन के लिए बलिया के गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र से प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया।

 

BSA Manish-Kumar-Singh
बीएसए ने बढ़ाया शिक्षकों का उत्साह

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। कहा कि विद्यालय परिवार ने यह साबित कर दिया है कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।शिक्षकों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से बेसिक शिक्षा की स्थिति को मजबूत किया है। बीएसए ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की बेहतरी के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। 

प्रेरक स्कूल बना कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय को सोशल साइट पर जगह मिलने से खुश खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है। कहा कि यह विद्यालय प्रेरक स्कूल बन गया है। ऐसे में यहां के शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पुण्यं फाउंडेशन के बच्चों ने लगाया एक पेड़ मां के नाम बलिया में पुण्यं फाउंडेशन के बच्चों ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
बलिया : जैसा कि हम सब जानते हैं "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान 05 जून से 30 सितंबर...
बलिया में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
Ballia में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर
बलिया में तैनात महिला सिपाही बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, एसपी ने दी बधाई
Road Accident in Ballia : ई-रिक्शा की चपेट में आने से बालिका की मौत
हल्दी बनेगा नगर पंचायत : बलिया डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव, ये ग्राम सभाएं होंगी शामिल
21 JulyKa Rashifal : सर्वार्थसिद्धि समेत 6 शुभ योग, 12 में से किस राशि की चमकेगी किस्मत? पढ़ें आज का राशिफल