Ballia News : दोस्तों के साथ नहाते वक्त घाघरा में डूबा किशोर
On



बलिया : रेवती थाना क्षेत्र में शनिवार शाम टीएस बंधा के डयनिया ढाला से उत्तर नवकागांव में सरयू नदी में स्नान के दौरान 17 वर्षीय किशोर डूब गया। झरकटहां गांव निवासी मंदीप ठाकुर पुत्र स्व. सनोज ठाकुर अपने दोस्त बसंत ठाकुर और लालू ठाकुर के साथ साइकिल से नवकागांव पहुंचा था। दीनानाथ यादव के डेरा के पास सरयू नदी में तीनों स्नान कर रहे थे। इसी दौरान मंदीप गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ में मौजूद दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग पहुंच गए। युवक की मां मीना देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। प्रशासन नदी में किशोर की तलाश में जुटा रहा।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
21 Jul 2025 19:55:05
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के पलियाखास गांव में एक युवक को मनबढ़ युवकों ने चाकू से गोद कर गम्भीर...
Comments