पुल से टकराई तेज रफ्तार कार, जिन्दा जले चार दोस्त



CG News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गयी। इस हादसे में 4 युवक जिन्दा जल गये, जबकि दो युवक घायल है। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। कार तेज रफ़्तार में थी। इसी बीच आतुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गयी।
हादसे के बाद चार युवक कार में ही फंस गए और जिन्दा जल गये। वहीं, दो युवक किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहे। हादसे की सूचना पर पहुंची कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। किसी तरह कार में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन चारों की जान जा चुकी थी।
पुलिस सभी के शव को गाडी से निकाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीँ, दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है। तेज रफ़्तार की वजह से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। कार में सवार केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Comments