प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया : सुनील द्विवेदी को मिली पूर्वी ईकाई की कमान, देखें पूरी टीम



Ballia News : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्वी तहसील इकाई का गठन रविवार को एसजी पब्लिक स्कूल के सभागार में केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें तहसील इकाई पूर्वी के अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, रविश सिंह, महामंत्री नितेश पाठक व कोषाध्यक्ष अजय पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ तहसील पूर्वी इकाई के पत्रकारों ने जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पत्रकार हित में सबके विचारों का सम्मान करते हुए और उनके कल्याण के कार्यों को करने में सदा अग्रणी भूमिका में रहूंगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु ने कहा कि कोई भी संगठन इकाइयों के मजबूत और सक्रिय होने से ही कुशलता पूर्वक चलता है, क्योंकि ईकाइयां ही संगठन की नींव होती है।
मुझे सभी सदस्यों के उत्साह और समर्पण को देखकर ऐसा विश्वास हो रहा है कि अपनी पूरी क्षमता से संगठन को आगे बढ़ाने तथा पत्रकार हित में कार्य करने के लिए सक्रिय एवं समर्पित रहेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से केके पाठक, रणजीत सिंह, राजीव शंकर चतुर्वेदी, नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, संतोष तिवारी, आतिश उपाध्याय, त्रयंबक पांडेय गांधी, संदीप गुप्ता, चिरंतन गुप्ता, आशीष दुबे, पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Comments