बलिया में पुण्यं फाउंडेशन के बच्चों ने लगाया एक पेड़ मां के नाम



बलिया : जैसा कि हम सब जानते हैं "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान 05 जून से 30 सितंबर तक चलेगा। 05 जून यानि विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू की गई पहल का यह दूसरा चरण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती भूमंडलीय ऊष्मीकरण यानि ग्लोबल वार्मिंग से मुक्ति पाना तथा अपनी धरती मां के आंचल को हरा-भरा रखना है। इस पहल में पुण्यं फाउंडेशन बलिया शाखा के बच्चों ने भी पृथ्वी मां के संरक्षण व संवर्धन हेतु वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता निभाई।
प्रत्येक बच्चों ने वृक्षारोपण के महत्व को जाना। वायु की गुणवत्ता में सुधार, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण तथा जलवायु सुधार के लिए सभी ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। साथ ही प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी लिया। बता दें कि पुण्यं फाउंडेशन, बलिया बच्चों की शिक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यादान प्रोजेक्ट चलाता है। बच्चों के शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने वाली समाज सेविका आस्था सिंह ने अभियान को सफल रूप दिया गया।

Comments