बलिया डीएम ने सीएम डैशबोर्ड, IGRC, निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर इन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश



बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस, निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रैंकिंग सी पाई गयी और अब तक 18 आवेदन पत्र पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए इससे संबंधित अधिकारियों से लगातार वार्ता करते रहे, तभी आपकी रैंकिंग बढ़ेगी।
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में रैंकिंग सी होने पर नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर से पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराए, ताकि रैंकिंग ए हो जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोटेदारों को भी निर्देशित करें कि अपने कोटे की दुकानों पर एक किलोवॉट का सोलर पैनल लगाएं।
उन्होंने ने मुख्य विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जिस विभाग की रैंकिंग सी पाई गई है उसके कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, ताकि कार्यालय में कार्य हो रहा है या नहीं इसी के माध्यम निगरानी किया जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस विभाग की रैंकिंग खराब है इसमें प्रयास करने की जरूरत है, इसमें रैंकिंग बढ़ाने हेतु लगातार मेहनत किया जाय, ताकि आपके विभाग की रैंकिंग ए हो जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने जिस विभाग की रैंकिंग ए एवं बी होने पर धन्यवाद दिया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, डीडीओ, डीएफओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments