बलिया में बाढ़ : गंगा की लहरों का चक्की नौरंगा गांव पर वार, 9 घर विलीन होने से मचा हाहाकार



बलिया : गंगा नदी के जलस्तर में धीमी गति से घटाव हो रहा है। नदी का जलस्तर गायघाट गेज पर मंगलवार की सुबह 8 बजे 58.91 मीटर दर्ज किया गया, जबकि सोमवार की शाम चार बजे जलस्तर 58.98 मीटर था। यानि 16 घंटे में नदी की लहरे सिर्फ 7 सेमी नीचे उतरी है। यहां खतरा विन्दु 57.615 मीटर है। धीरे-धीरे नीचे उतर रही नदी की धारा में काफी वेग है, जिसका असर सोमवार की शाम बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत चक्की नौरंगा में देखने को मिला। यहां गंगा नदी की लहरों ने जमकर वार किया, जिसके वजह से पिछले कुछ दिनों में नौ लोगों का घर गंगा की गोद में विलीन हो गया।
देर शाम गंगा नदी की तेज धारा ने चक्की नौरंगा के आसपास के भू-भाग को अपने पेटे में समेटना शुरू किया, फिर बस्तियों की ओर रुख कर लिया।ग्रामीणों की माने तो खतरे को भांपते हुए वे अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। इस आपदा में श्रीनाथ यादव, संतोष साह, श्रीभगवान यादव, लल्लन साह, पिंटू साह, सीता राम, मनोज ठाकुर, उर्मिला देवी, रामेश्वर ठाकुर, कन्हैया ठाकुर व विनोद साह का पक्का मकान गंगा नदी की लहरों में समा गया। नदी का तेवर देख इलाके में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी का पानी कई दिनों से बढ़ रहा था, लेकिन अब घट रहा है। बावजूद इसके तेजी से आने वाली लहरों ने उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया। नौरंगा गांव के राजमंगल ठाकुर ने बताया कि हमारे पास अपनी संपत्ति बचाने के लिए कोई उपाय नहीं थे। पलक झपकते ही सब कुछ चला गया। हम गंगा के किनारे रहते हैं, लेकिन इस तरह का कटान पहले कभी नहीं देखा।

Comments