Ballia News : करंट की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत



बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक सुशील कुमार (49) की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सुशील घर पर स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान जैसे ही उन्होंने पानी की मोटर चालू की, किसी तकनीकी खराबी के कारण बिजली का करंट फैल गया, जिससे वे झुलस गए।
परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से सुशील को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एकमात्र कमाने वाले थे। सुशील अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। ई-रिक्शा चलाकर वे अपने पत्नी और चार बच्चों दो बेटे और दो बेटियों का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।बेटे की नौकरी की खुशी मातम में बदली सबसे दुखद बात यह है कि परिवार में हाल ही में खुशी का माहौल था।
सुशील के बड़े बेटे राजा कुमार को आईटीआई के बाद गुजरात में नौकरी मिली थी और वह हाल ही में नई नौकरी जॉइन करने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन पिता की असमय मौत ने परिवार की सारी खुशियों को गम में बदल दिया।गांव में शोक की लहर इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments