फार्म 35 के खिलाफ उतरे दवा कारोबारी, बलिया में बीसीडीए ने डीएलए को भेजा विरोध पत्र
On



बलिया : बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को डीएलए एवं औषधि निरीक्षक से समस्त दवा के थोक और फुटकर दवा व्यापारियों को फार्म 35 निरीक्षण पुस्तिका रखने की अनिवार्यता का आदेश प्राप्त हुआ। इसको लेकर संगठन ने कड़ा विरोध जताया और उक्त आदेश के विरोध में प्रान्तीय संगठन ने भी ई-मेल द्वारा ड्रग आयुक्त को विरोध दर्ज करा दिया हैं। बीसीडीए ने इस मामले की जानकारी अपने प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय संगठन को देते हुए औषधि निरीक्षक को डीएलए को संबोधित विरोध पत्र प्रेषित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द सिंह के साथ अनिल त्रिपाठी, लाल बहादुर वर्मा, अजित सिंह, मनोज श्रीवास्तव, विशाल सिंह, राजेश, मुमताज, संजय दूबे आदि मौजूद रहे।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
26 Jul 2025 05:21:43
रात को जब सोने जाए तब मुख्य द्वार के पास अंदर की ओर एक पात्र में जल भरकर रखें। फिर...
Comments