TSCT Ballia : रसड़ा टीम का गठन, ब्लाक संयोजक बनें डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह



Ballia News : टीचर्स सेल्फ केयर टीम की जिला कार्यकारिणी बलिया द्वारा शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन तथा शिक्षकों को तकनीकी सहयोग के लिए शिक्षा क्षेत्र रसड़ा की टीम का गठन कर दिया है। रसड़ा टीम का संयोजक रोहना निवासी प्राथमिक विद्यालय तिराहीपुर रसड़ा के प्रधानाध्यापक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। इस टीम में 6 पदाधिकारी शामिल है।
टीम में ब्लाक प्रवक्ता आत्मा प्रसाद तथा ब्लाक मीडिया प्रभारी शिवानंद शाह को बनाया गया है, जबकि ब्लाक सह संयोजक योगेश प्रताप सिंह, मुमताज अहमद व घनश्याम कुमार खरवार है।जिला कार्यकारिणी ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा किया है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की योजनाओं को प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अन्य कार्मिकों तक पहुंचाएंगे तथा उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। रसड़ा की नई टीम को डायट प्राचार्य शिवम पांडे तथा खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह ने बधाई देते हुए बेहतर जिम्मेदारी निर्वहन की कामना की है।

Comments