बलिया एसपी ने किया हल्दी थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन



हल्दी, बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने हल्दी थाना परिसर में जीर्णोद्धारित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को किया। इसके साथ ही हल्दी थाना कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही परिसर की साफ-सफाई व रख-रखाव का जायजा लिया। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी को आम जनमानस में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्परता के साथ ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एचएस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट) का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान थाना हल्दी अन्तर्गत चौकीदारों को छाता प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि समाज में चल रही गलत गतिविधियों का विरोध कर पुलिस का सहयोग करे।
पुलिस वालो से भी कहा कि गलत कार्यों में लिप्त रहने वाले लोग कभी सुखी नहीं रहते, इसकी सजा देर सबेर जरूर मिलती है। जैसे बुजुर्गो ने कहा है कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद फ़हीम, थानाध्यक्ष हल्दी विश्वजीत सिंह, थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष दोकटी, रेवती सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
आतीश उपाध्याय

Comments