Ballia News : कार की टक्कर से स्कूल जा रहे बच्चे की मौत



Ballia News : नगरा-मझवारा मार्ग स्थित हनुमान चट्टी पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूल जा रहे आठ वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसे में घायल बच्चे को पहले मऊ, फिर वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन गाजीपुर के पास ही उसकी मौत हो गई। कसौंदर (कलिवीर) निवासी शैलेश विश्वकर्मा उर्फ पप्पू अपने बेटे ओम को आर्यभट्ट स्कूल छोड़ने बाइक से आए थे।
जैसे ही उन्होंने बालक को उतारकर स्कूल भेजना चाहा, तभी भीमपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ गई और पटरी पर खड़े ओम को कुचलते हुए 33 हजार वोल्ट का बिजली खंभा तोड़ते हुए रुक गई। हादसे में ओम गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओम तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। बिजली विभाग नुकसान के आकलन में जुटा है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments