बलिया बीएसए ने MDM को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट



बलिया : पीएम पोषण योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत एवं फल तथा गजक वितरण से संबंधित उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अलर्ट किया है।कहा है कि प्रायः अधोहस्ताक्षरी द्वारा विभागीय समीक्षा बैठकों में पाया जा रहा है कि आप द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत, रसोईया मानदेय, फल वितरण, गजक वितरण के उपभोग की सूचना विलंब से उपलब्ध कराये जाने के कारण मध्यान्ह भोजन योजना से सम्बंधित पत्रावली अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करने में विलंब हो रहा है। आप अवगत है कि पत्रावली ई फाइल के अंतर्गत जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की जा रही है।
पत्रावली विलंब से प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी द्वारा विलंब का कारण नोटशीट पर पृच्छा के माध्यम से पूछा जा रहा है। ऐसे में आपको निर्देशित किया जाता है कि हर माह की 7 तारीख तक अधोहस्ताक्षरी के स्तर से निर्देश की प्रतीक्षा किये बिना मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत, रसोईया मानदेय, फल वितरण, गजक वितरण के उपभोग की सूचना संबंधित प्रारूप पर कवरिंग पत्र के साथ हार्ड एवं साफ्ट कापी में विभागीय वाटसअप ग्रुप तथा ईमेल आईडी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनश्चित करें। सूचना न प्राप्त होने की स्थिति में जिलाधिकारी के सम्मुख उक्त पत्रावली प्रस्तुत करते समय नोटशीट में यह अंकित कर दिया जायेगा कि "आपके स्तर से सूचना न प्राप्त कराने के कारण पत्रावली प्रस्तुत करने में विलंब हुआ है।' इसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Comments