उन्नति ने बढ़ाया जेएनसीयू बलिया का मान

उन्नति ने बढ़ाया जेएनसीयू बलिया का मान

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की एमए संगीत (गायन) की छात्रा उन्नति चौरसिया ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प के बल पर  2025 की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय प्राध्यापक पद के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में सफलता अर्जित की है। उन्नति ने अपने परिवार, संगीत विभाग के साथ जननायक विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है।

उन्नति की यह सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि वह एक सामान्य पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पिता शीतला चौरसिया पान की दुकान चलाते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। उन्नति चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। अध्ययन में कुशाग्र उन्नति की यह पहली सफलता नहीं है, उन्होंने हाल ही में बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (बीपीएससी एसटीइटी) भी उत्तीर्ण की है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने संगीत में अपनी रुचि को जीवित रखते हुए, नियमित अभ्यास, पढ़ाई और लगन से यह मुकाम हासिल किया।

उन्नति बताती हैं, मेरे पिता ने संसाधनों की कमी कभी महसूस नहीं होने दी। कभी ऐसा नहीं लगा कि अभाव मेरे सपनों के आड़े आ सकता है। माँ का स्नेह और भाई-बहनों का सहयोग मेरे लिए सबसे बड़ी ताक़त रहा।' संगीत विभाग के शिक्षक संतोष तिवारी और विजय प्रकाश पाण्डेय ने भी उनकी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्नति शुरू से ही प्रतिभाशाली, अनुशासित और समर्पित छात्रा रही हैं। उन्नति की इस प्रेरणादायक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सीमित साधनों के बावजूद भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा एवं परिसर के प्राध्यापकों ने उन्नति को बधाई देते हुए व उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़े RO-ARO परीक्षा : एकल यात्रा करायेगी बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कारगिल युद्ध के बलिदानियों के परिजनों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बोले... कारगिल युद्ध के बलिदानियों के परिजनों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बोले...
बलिया: कारगिल शहीद दिवस देश के लिए गौरव का दिन है। इस दिन देश के हर नागरिक का कर्तव्य है...
27 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री से जानिएं आज का राशिफल
ई-फार्मेसियों के विरुद्ध एक्शन ले सरकार : बलिया में BCDA अध्यक्ष बोले- चुप नहीं रहेगा AIOCD
बलिया बीएसए ने MDM को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
उन्नति ने बढ़ाया जेएनसीयू बलिया का मान
बलिया : स्कूलों में होगी विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति, देखें योग्यता और उम्र समेत पूरा डिटेल्स
RO-ARO परीक्षा : एकल यात्रा करायेगी बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी