देवघर में भीषण एक्सीडेंट, 18 कांवरियों की मौत, कई घायल



देवघर : झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मंगलवार को देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं। प्रशासन के हिसाब से मृतकों की संख्या 9 और 30 से अधिक घायलों का जिक्र है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने 18 लोगों की मौत का दावा किया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। यह हादसा उस समय हुआ, जब श्रद्धालु 'बोल बम' के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस भीषण टक्कर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1950028700986003568?t=fN9eB6unT5O6XSgRJL9waA&s=19

Comments