Ballia News : सड़क हादसे में तीन छात्राओं समेत पांच घायल

Ballia News : सड़क हादसे में तीन छात्राओं समेत पांच घायल

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में तीन छात्राओं समेत पांच लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करने वाली जीएनएम की छात्राएं प्रशिक्षण के लिए दो बसों में सवार होकर जिला अस्पताल जा रही थी। दोनों बसें एक-दूसरे के आगे-पीछे चल रही थीं। बताया जाता है कि कस्बा के कोटवारी मोड़ के पास पीछे चल रही बस बोलेरो को ओवरटेक करने के प्रयास में आगे चल रही स्कूल की दूसरी बस से टकरा गई।

दुर्घटना में पीछे की बस में सवार जीएनएम की छात्रा क्षेत्र के नरनी निवासी 20 वर्षीया रानी, मंदा निवासी 25 वर्षीया पूजा तथा चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा निवासी 20 वर्षीया आरती घायल हो गयीं। इसके बाद सभी को सीएचसी पर पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही कॉलेज के लोग और परिजन पहुंच गये। उधर, रसड़ा-मऊ मार्ग पर महतवार चट्टी के पास बाइकों में टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार क्षेत्र के मीरनगंज निवासी 28 वर्षीय नंदन तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सिसवार खुर्द निवासी 42 वर्षीय मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी पर पहुंचाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े यश और वैभव के लिए सावन मास में महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम का विशेष अनुष्ठान

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल