बलिया में पूर्व सांसद के पुत्र और पूर्व विधायक में मारपीट, प्रकरण में आया पुलिस अफसर का बड़ा बयान
On



Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र और पूर्व विधायक रविवार को आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। इस मामले में पुलिस का बयान भी आ चुका है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने जारी बयान मे बताया कि 27.07.2025 की शाम बैरिया थाना अंतर्गत एक अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त के बेटे विपलेन्द्र प्रताप सिंह थे। इन दोनों पक्षों के बीच आपस में कहा सुनी और मारपीट हुई। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा संबंधित थानों में तहरीर दी गई है, जिस पर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
30 Jul 2025 23:10:27
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Comments