बाढ़ राहत कार्यों की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी : दयाशंकर सिंह

बाढ़ राहत कार्यों की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी : दयाशंकर सिंह

बलिया: जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ता काफ़ी खराब मिलने पर मंत्री ट्रैक्टर पर बैठ कर गंगा घाट पर पहुंचे। यहां कटान की स्थिति देखकर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल जांच के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पूर्व में जो भी ठोकर बना है वो काफी कारगर है लेकिन बाद में जो कार्य हुआ उसमें निश्चित तौर पर अनियमितता बरती गई है।

जल्दबाजी में जैसे तैसे काम कराए जाने की वजह से इसका अस्तित्व ही मिट गया है। इससे सरकारी धन की काफी क्षति हुई है जिसके लिए जिम्मेदारों को कतई माफ नहीं किया जाएगा। कहा जो बाढ़ निरोधात्मक कार्य व ठोकर गंगा में विलीन हो गया है उसकी जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय होगी। इस दौरान मंत्री ने माल्देपुर व हैबतपुर के बचाव के लिए गंगा किनारे करीब आधे किमी में कराए गए बाढ़ निरोधात्मक कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें जल संशोधन के लिए जो निर्माण हो रहा वो भी गंगा में डूबा मिला। इसके अलावा इस वर्ष में माल्देपुर के सामने बना ठोकर पूरी तरह पानी में डूबा मिला जिस पर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि एक ठोकर जो पहले बना था उसकी वजह से ही ग्रीन फील्ड का अस्तित्व बचा है नहीं तो इस पर भी खतरा हो सकता था।

कहा कार्यों में प्रथम दृष्टया ही काफी लापरवाही दिखाई दे रहा है, जिसकी बारीकी से जांच कराई जाएगी। इस दौरान मंत्री ने शासन में बात कर इसकी जांच कराने को कहे। कहा बाढ़ निरोधात्मक कार्य आबादी को बचाने के लिए कराया गया लेकिन कार्यदाई संस्था ने कार्य मंशानुरूप नहीं कराया है। इस दौरान मंत्री ने माल्देपुर मोड़ पर क्षेत्रीय जनता से भी मिले और वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण किए। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद राय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, दिनेश राय, कामेश्वर राय, भोला सिंह, कमलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, आदर्श सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में सपा विधायक और सांसद का फूंका पुतला

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल