बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई डीजे संचालकों पर मुकदमा




Ballia News : सिकंदरपुर अंतर्गत कस्बा सिकंदरपुर में गत माह आयोजित महावीरी जुलूस में मनाही के बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने न सिर्फ डीजे संचालकों की मशीन एवं उपकरणों को कब्जे में लिया है, बल्कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी शुरू कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने बताया कि गत माह सिकन्दरपुर में आयोजित महावीरी जुलूस में डीजे संचालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था, ताकि वे तेज आवाज में डीज न बजाएं। बावजूद इसके अत्यधिक तेज आवाज एवं मानकों का उल्लंघन करते हुए डीजे का प्रयोग किया गया, जिसके कारण आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
नियमों के खिलाफ जाकर डीजे का प्रयोग एवं मानकों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना सिकंदरपुर में डीजे संचालकों एवं आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । डीजे संचालकों की मशीन एवं उपकरणों को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments