Ballia News : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

Ballia News : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

बलिया : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार राय (48) का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव सीसोटार पहुंचा, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सरयू नदी के तट पर जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से अपने साथी को अंतिम विदाई  दी। मुखाग्नि उनके पुत्र अमृत राय ने दी।

11 अप्रैल 2001 को सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन में भर्ती हुए विनोद कुमार राय कुछ वर्षों से असम के कामाख्या क्षेत्र में तैनात थे। पांच दिन पहले ही वे अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए अपनी बटालियन के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जवान का पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली होते हुए लखनऊ लाया गया और फिर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव सीसोटार पहुंचा।

गुरुवार को सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन, पहड़िया मंडी वाराणसी तथा लखनऊ से पहुंचे इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल ने परिजनों के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर पर तिरंगा ओढ़ाकर सलामी दी गई। जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। लोगों का कलेजा तब फटा जा रहा था, जब उनकी पत्नी रंजना राय, पुत्री अनन्या राय और पुत्र अमृत राय बिलखते हुए पुष्प अर्पित कर रहे थे।

यह भी पढ़े पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल : आशीष जैन बनें DRM, संभाला कार्यभार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल