सीनियर IRS अफसर निकला रिश्वतखोर : CBI ने किया गिरफ्तार, जानिएं पूरा मामला

सीनियर IRS अफसर निकला रिश्वतखोर : CBI ने किया गिरफ्तार, जानिएं पूरा मामला

IRS Officer Arrested : दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम अमित कुमार सिंगल है, जो 2007 बैच के IRS ऑफिसर हैं। फिलहाल नई दिल्ली में टैक्सपेयर सर्विस विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति हर्ष कोटक को भी गिरफ्तार किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने 31 मई, 2025 को इस मामले में केस दर्ज किया था। आरोप है कि अमित कुमार सिंगल ने शिकायतकर्ता से आयकर विभाग में मदद दिलाने के बदले 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो शिकायतकर्ता को कानूनी कार्रवाई, भारी जुर्माना और उत्पीड़न की धमकी दी जा रही थी। CBI की टीम ने जाल बिछाकर मोहाली स्थित अफसर के घर पर कार्रवाई की, जहां आरोपी निजी व्यक्ति हर्ष कोटक को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ये रकम शिकायतकर्ता से ली जा रही थी। कहा जा रहा है कि इसे IRS अफसर को ही पहुंचाया जाना था।

इसके बाद सीबीआई ने सीनियर IRS अफसर अमित कुमार सिंगल को भी उनके वसंत कुंज (नई दिल्ली) स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली, पंजाब और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़े Ballia News : कटहल नाले के सुंदरीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति, 18 करोड़ की लागत से होंगे ये काम

Tags:

Post Comments

Comments