नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
On




UP News : राज्य सूचना आयुक्त (उत्तर प्रदेश) गिरजेश चौधरी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार गुरुवार को सूचना आयुक्त राकेश कुमार के कक्ष में आयोजित जलपान में चौधरी भी सम्मिलित हुए थे। इसके बाद वह बस्ती में एक समारोह में शामिल होने चले गए। वहीं पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें पहले बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां से फिर लखनऊ के लारी इंस्टिट्यूट रेफर किया गया था।
हंसमुख स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के धनी गिरजेश का निधन उनके परिवार, सूचना आयोग परिवार और उनके चाहने वालों के लिए कभी न पूरी होने वाली क्षति है। वे 62 वर्ष के थे। मूल रूप से संत कबीर नगर (पूर्व में बस्ती) जिले के सेमरियावां विकासखंड के चंगेरा मंगेरा गांव के मूल निवासी थे। लखनऊ में उनका आवास मुंशी पुलिया के पास मानस विहार में है।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
23 May 2025 19:05:29
बलिया : प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भले ही तमाम इंतजाम कर रही हो, पर सीएचसी...
Comments