Ballia News : रामविलास सिंह हत्याकांड में नया मोड़, बड़े पुत्र और बहू समेत पांच पर मुकदमा




बलिया : फेफना थाना के औंदी निवासी रामविलास सिंह की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र अमित कुमार सिंह, बहु सिंधु सिंह, पौत्र आदित्य कुमार सिंह और अमित के साले रोशन सिंह तथा राजेश सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के छोटे पुत्र अजित कुमार सिंह की तहरीर पर की है।
मृतक के छोटे बेटे अजित सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बड़े भाई अमित कुमार सिंह, भाभी सिंधु सिंह, भतीजा आदित्य कुमार सिंह और बड़े भाई के साले रोशन सिंह तथा राजेश सिंह पहले से ही जमीन और जायदाद को लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रविवार को मेरे पिता ने फोन पर बताया था कि आरोपीगण घर पर मीटिंग कर रहे थे। मेरे पिता को खाना तक नहीं दिया गया।
अमित किसी से लाखों रुपया कर्ज लिया था, जिसे भरने के लिए पिताजी पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। लेकिन पिताजी जमीन बेचने को तैयार नहीं थे। बुधवार की रात डर के कारण मेरे पिता रामबिलास सिंह ट्यूबवेल पर सोने चले गए। आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया। इस बाबत फेफना थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments