रिश्वतखोरी पड़ी भारी, शिक्षकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

रिश्वतखोरी पड़ी भारी, शिक्षकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

प्रयागराज : कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों से दबंगई से घूस मांगने के आरोप में उरुवा विकास खंड के BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) राजेश यादव को आज शनिवार को निलंबित कर दिया गया। परिषदीय शिक्षकों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने यह कार्रवाई की है। 

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने पदीय दायित्वों के निर्वहन न करने, भ्रष्टाचार करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, अनुशासनहीनता बरतने, शिक्षकों का उत्पीड़न करने आदि आरोपों में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। यह भी कहा गया है कि निलंबन की अवधि में कार्यालय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज मंडल प्रयागराज से संबद्ध रहेंगे।


दरअसल, शिकायतों के संबंध में शिक्षा निदेशालय ने बीईओ राजेश यादव से तीन अप्रैल को स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर बीईओ ने 12 अप्रैल को प्रार्थना पत्र देकर शिकायतों के सापेक्ष साक्ष्य दिखाने का अनुरोध किया। इसके बाद 28 अप्रैल को सभी शिकायतकर्ताओं से सबूत मांगा गया था। सभी शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल में मरम्मत व साफ-सफाई के लिए मिली 25 से 50 हजार की कम्पोजिट ग्रांट में से राजेश यादव पांच-पांच हजार रुपये ले चुके हैं। इसके बाद भी वेतन और इंक्रीमेंट रुकवाने के साथ निलंबित करवाने की धमकी देकर और रुपयों की मांग करते हैं।

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर पर रेलवे खुश : 20 मई से चलेगी नई ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

आय-व्यय का ब्योरा मांगा, की 50 हजार की डिमांड
प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पाल ने पांच मई को सबूत देते हुए बताया कि 17 जनवरी 2025 को सहायक अध्यापक आशीष कुमार संतोषी के सामने पांच हजार रुपये बीईओ को दिए। इसके बाद बीईओ ने मार्च 2025 को उनसे पांच वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा मांगा। इसके बाद एक वर्ष के लिए दस हजार रुपये की दर से कुल 50 हजार रुपये की मांग की।

यह भी पढ़े जी हां ! Ballia में प्राथमिक शिक्षक संघ अब ऐसे लड़ेगा शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन भुगतान की लड़ाई, जिलाध्यक्ष ने किया ऐलान

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Heatwave Alert : हीटवेव से कैसे बचें? बलिया डीएम ने जनपदवासियों को किया अलर्ट, पढ़ें लू से बचने का प्लान Heatwave Alert : हीटवेव से कैसे बचें? बलिया डीएम ने जनपदवासियों को किया अलर्ट, पढ़ें लू से बचने का प्लान
Ballia News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।...
Inspirational Story : 12वीं में 60% मार्क्स आने पर बेटे ने पूछा पापा नाराज हों ? पढ़िएं BSA पिता ने कैसे दिया सकारात्मक संदेश
रिश्वतखोरी पड़ी भारी, शिक्षकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड
प्राथमिक विद्यालय में JNCU बलिया का योग शिविर, जानिएं इसका उद्देश्य
18 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
महिला आरक्षी की संदिग्ध मौत : कमरे में छत से लटका मिला शव
Ballia News : रास्ते के विवाद में मारपीट, सेनानी पुत्र घायल