यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 

UP News : योगी सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के अलावा 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस शशांक चौधरी नगर आयुक्त मथुरा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाए गए हैं। जग प्रवेश मुख्य विकास अधिकारी बरेली से नगर आयुक्त मथुरा और देवयानी संयुक्त मजिस्ट्रेट झांसी से मुख्य विकास अधिकारी बरेली बनाई गई हैं। इसके अलावा पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। पीसीएस अफसरों की लिस्ट में एडीएम और नगर आयुक्त स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं।

योगी सरकार ने बरेली के एडीएम संतोष बहादुर सिंह को एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर, सहारनपुर एडीएम श्रीमती अर्चना द्विवेदी को अपर आयुक्त आजमगढ़, शामली एडीएम संतोष कुमार सिंह को एडीएम बरेली, फर्रुखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ, अनिल चतुर्वेदी प्रधान प्रबंधक यूपी चीनी मिल संघ को अमेठी एडीएम, शाहजहांपुर एडीएम रहे संजय कुमार पाण्डेय को प्रयागराज एडीएम (नजूल), झांसी एडीएम (प्रशासन) अरुण कुमार सिंह को फर्रुखाबाद एडीएम, प्रयागराज एडीएम रहे प्रदीप कुमार को सहारनपुर अपर नगर आयुक्त, मथुरा एडीएम रहे योगानंद पाण्डेय को अयोध्या एडीएम, आगरा एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को मिर्जापुर एडीएम, महाराजगंज एडीएम पंकज कुमार वर्मा को मथुरा एडीएम, सहारनपुर एडीएम रहे रजनीश कुमार मिश्र को शाहजहांपुर एडीएम (प्रशासन), यूपी सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक रहे जंग बहादुर को गाजियाबाद अपर नगर आयुक्त, आजमगढ़ एडीएम रहे आजाद भगत सिंह को आगरा एडीएम (प्रशासन), गाजियाबाद नगर निगम अपर नगर आयुक्त रहे अरुण कुमार को चित्रकूट एडीएम, झांसी एडीएम (न्यायिक) श्रीमती श्यामलता भारती को महाराजगंज एडीएम, यूपी चीनी मिल संघ प्रधान प्रबंधक लखनऊ राहुल को प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर नगर, यूपी चीनी मिल सहकारी मिल संघ प्रधान प्रबंधक लखनऊ रहे सुखवीर सिंह को महोबा एडीएम (न्यायिक), मैनपुरी एडीएम रहे रामजी मिश्रा को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, मिर्जापुर एडीएम रहे शिवप्रताप शुक्ला को झांसी एडीएम (प्रशासन), उप निदेशक मंडी परिषद रहे चंदन कुमार पटेल को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ बनाया है।

इसके अलावा आगरा अपर नगर आयुक्त रहे सुरेंद्र प्रसाद को बस्ती मंडल अपर आयुक्त, फतेहपुर एडीएम (न्यायिक) रहे धीरेंद्र प्रताप को अमरोहा एडीएम, अयोध्या एडीएम (नगर) रहे सलिल कुमार पटेल को सहारनपुर एडीएम, बांदा एडीएम (न्यायिक) रहे अमिताभ को उन्नाव एडीएम (न्यायिक), अमरोहा एडीएम (न्यायिक) रहे माया शंकर को बांदा एडीएम, उपनिदेशक मंडी परिषद रहे संतोष कुमार को आजमगढ़ एडीएम, अयोध्या अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय को बरेली नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, बरेली नगर निगम अपर नगर आयुक्त रहे सुनील कुमार को फतेपहुर एडीएम (न्यायिक), महोबा एडीएम (न्यायिक) रहे शिशिर कुमार को आगरा अपर नगर आयुक्त, विकास कुमार सिंह एडीएम (न्यायिक) को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लगाया है।

यह भी पढ़े UP में हादसों का गुरुवार : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 17 की मौत

एडीएम (न्यायिक) नागेंद्र नाथ को अयोध्या अपर नगर आयुक्त, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक अधिकारी रहीं श्रीमती रिजवाना शाहिद को हमीरपुर एडीएम (न्यायिक), गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्यकारी रहीं श्रीमती गुंजा सिंह को एडीएम शामिली, कौशांबी एडीएम रहे अरुण कुमार गोंड को झांसी एडीएम, बहराइच नगर मजिस्ट्रेट रहीं श्रीमती शालिनी प्रभाकर को कौशांबी एडीएम, चित्रकूट एडीएम रहे राजेश प्रसाद को बहराइच नगर मजिस्ट्रेट, राजस्व परिषद में विशेष कार्यधिकारी रहे प्रमोद कुमार पांडेय को बुलंदशहर एडीएम, लखनऊ एसडीएम रहे विजय नारायण सिंह को भदोही एडीएम, भदोही एडीएम शिव नारायण सिंह को बरामपुर एडीएम, लखीमपुर खीरी एसडीएम अवनीश कुमार को मिर्जापुर एसडीएम, मिर्जापुर एसडीएम रहे युगांतर त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी एसडीएम, स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक रहे गिरीश कुमार द्विवेदी को कुलसचिव गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, मैनपुरी एसडीएम राम नारायण को कुलसचिव मां विंध्यावासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर, झांसी एसडीएम परमानंद सिंह को कुलसचिव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर, अयोध्या एसडीएम राजीव रत्न सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी, अलीगढ़ एडीएम रहीं श्रीमती मीनू राणा को देवीपाटन मंडल गोंडा में अपर आयुक्त, बलरामपुर एडीएम रहे प्रमोद कुमार को अलीगढ़ एडीएम और लखनऊ एसडीएम रहे सौरभ सिंह को मथुरा-वृंदावन नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया है।

यह भी पढ़े TSCT ने पूरी की औपचारिकताएं : बलिया के दिवंगत शिक्षामित्र के परिजन को 50 लाख की मदद

PCS अफसरों की स्थानांतरण लिस्ट

IMG-20250515-WA0841

IMG-20250515-WA0810

IMG-20250515-WA0809

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा
Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के...
गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO वायरल कर प्रेमी ने किया सुसाइड  
CBSE Result 2025 : बलिया में शिक्षक पुत्र तन्मय बना स्कूल टॉपर, खूब मिल रही बधाईयां
बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात
बलिया : 10वीं में 92.06 प्रतिशत अंक अर्जित कर अर्पिता ने बढ़ाया मान
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 
16 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल