बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा़ को ध्यान में रखते हुए 04072/04071 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 19 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार तथा दरभंगा से 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 16 फेरों के लिए किया जायेगा।
04072 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को दिल्ली से 11.00 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 13.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.50 बजे, उन्नाव से 19.20 बजे, लखनऊ से 21.00 बजे, सुलतानपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन जौनपुर सिटी से 00.25 बजे, वाराणसी जं0 से 02.10 बजे, औंड़िहार से 03.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.10 बजे, बलिया से 05.10 बजे, सुरेमनपुर से 05.50 बजे, छपरा से 07.10 बजे, हाजीपुर से 08.45 बजे, मुजफफ्पुर से 09.45 बजे तथा समस्तीपुर से 11.40 बजे छूटकर दरभंगा 13.10 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 04071 दरभंगा-दिल्ली ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 15.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.35 बजे, हाजीपुर से 19.30 बजे, छपरा से 22.40 बजे, सुरेमनपुर से 23.22 बजे दूसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.00 बजे, वाराणसी जं0 से 03.25 बजे, जौनपुर सिटी से 04.37 बजे, सुलतानपुर से 05.55 बजे, लखनऊ से 08.40 बजे, उन्नाव जं0 से 10.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.10 बजे तथा अलीगढ़ जं0 से 15.15 बजे छूटकर दिल्ली 18.50 बजे पहुॅचेगी। जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।


Comments