CBSE Result 2025 : शत-प्रतिशत रहा मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम




Ballia News : सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम में मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के छात्र प्रिन्स सिंह, स्वीटी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी, रजनी रावत, सचिन कुमार, ऋषभ कुमार यादव, लक्ष्मी सिंह, सिम्मी प्रजापति, श्वेता शाह, अर्पिता पाण्डेय, छाया सिंह, अंजलि सिंह, खुशी सिंह, सिमी कुमारी ने टॉप किया है। वहीं, इस वर्ष परीक्षा में शामिल सभी 78 विद्यार्थी सफल रहे, जिससे विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा।
7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया। वहीं, 13 छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किया। 17 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त अर्जित कर घर-परिवार और विद्यालय का मान बढ़ाया।विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम लता सिंह ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह उत्कृष्ट परिणाम हमारे समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयास, छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। हम प्रभु वेंकटेश्वर के आभारी हैं और सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
यह सफलता मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विद्यालय परिवार इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देता है। निर्देशक स्वामी रविशंकर जी एवं प्रबंधक प्रेम किशोर ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही अभिभावकों को बधाई दी। सीएमडी अभिजीत किशोर ने कहा कि सपने देखने वाले कई होते हैं, लेकिन उन्हें हकीकत में बदलने वाले वही होते हैं, जो पूरी निष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।'उन्होंने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Comments