MTCS में एक साथ मना बुद्ध पूर्णिमा और मदर्स डे : दिखी भावनात्मक और सांस्कृतिक पहलुओं की झलक

MTCS में एक साथ मना बुद्ध पूर्णिमा और मदर्स डे : दिखी भावनात्मक और सांस्कृतिक पहलुओं की झलक

मझौवां, बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरूखिया में शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा तथा मदर्स डे का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर स्वामी रविशंकर जी  ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने मातृत्व के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त किया। स्कूल प्रबंध ने कार्यक्रम में मौजूद सभी माताओं का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम में भावनात्मक और सांस्कृतिक दोनों ही पहलुओं की झलक देखने को मिली। एचओडी अभिजीत किशोर ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास में माताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि माताएं न केवल परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि वे बच्चों की नैतिक नींव भी मजबूत करती हैं। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए।

 

यह भी पढ़े 11 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

IMG-20250510-WA0487

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

प्रिंसिपल कुसुमलता सिंह और प्रबंधक प्रेम किशोर ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने भगवान बुद्ध के शांति, करुणा और अहिंसा के संदेशों को छात्रों के साथ साझा किया। छात्रों ने बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मदर्स डे पर छात्रों ने अपनी माताओं के लिए गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किया। कई छात्रों ने अपनी माताओं को हस्तनिर्मित कार्ड और उपहार भी दिया। प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने माताओं के नि:स्वार्थ प्रेम और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में आलोक कुमार, प्रदीप सिंह, प्रियंका पाण्डेय, आशा पाण्डेय, मुन्नी सिंह  सभी शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहीं।

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments