Ballia News : मारपीट में घायल महिला की मौत




Ballia News : दो दिन पहले मारपीट में घायल रसड़ा कोतवाली अंतर्गत बर्रेबोझ गांव निवासी वृद्धा की मौत मंगलवार की शाम को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की कविता सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कविता सिंह का आरोप है कि वह रविवार की रात करीब नौ बजे अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी उनके पट्टीदार गाली-गलौज कर मारने-पीटने लगे। हमलावरों ने उनके अलावा उनकी सास रिखीमुनी सिंह (61) को मारपीट कर घायल कर दिया। सास और बहू का उपचार सीएचसी रसड़ा में कराया गया। मंगलवार को रिखीमुनी की हालत बिगड़ने पर पुनः सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में उप निरीक्षक रमाशंकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


Comments