Ballia News : रेलवे स्टेशन से चुराई गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

Ballia News : रेलवे स्टेशन से चुराई गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने सेमरा घाट मोड़ सागरपाली से रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से गाजीपुर से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक को बरामद किया गया। उपनिरीक्षक शिवम कुमार वर्मा अपने टीम के साथ सेमरा घाट मोड़, सागरपाली पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आता दिखा।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने की कोशिश किया, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविन्द साहनी पुत्र झगरु साहनी (निवासी सागरपाली थाना फेफना, जनपद बलिया) बताया। बरामद मोटरसाइकिल पर टूटी हुई नंबर प्लेट लगी थी, जिस पर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था। जांच में वास्तविक वाहन राजकुमार राम गुप्ता (निवासी शेरपुर खुर्द, थाना भावरकोल, गाजीपुर) के नाम पर पंजीकृत पाई गई। अभियुक्त ने कबूल किया कि बाइक को उसने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन (गाजीपुर) से चोरी किया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े चलती बाइक पर 'इश्कबाजी' का Video Viral, ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Tags:

Post Comments

Comments