Ballia News : बागीचे में पत्तों से ढकी पॉलीथिन में मिला मानव अंग, दो हाथ और दो पैर देख मचा हड़कम्प




Ballia News : पॉलिथीन में दो हाथ और दो पैर मिलने से सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम की जांच में जुटी है। मानव अंग को पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह पता चल सकें कि अंग पुरुष का है या महिला का ? वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि अंग पुरुष का ही है।
खरीद गांव के पास स्थित त्रिलोकी यादव के बागीचे में शनिवार को पालीथिन में मानव के दो हाथ व दो पैर मिला। यह अंग पालीथिन में रखकर पत्तो से ढक दिया गया था। इसकी सूचना मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची और अंग को पोस्टमार्टम तथा डीएनए जांच के लिए कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खरीद गांव के त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर पत्ते से ढके हुए मिले। अंग एवं पॉलीथिन में कहीं भी ब्लड नहीं लगा है। बताया कि अंग को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।


Comments