बलिया : 12वीं में स्कूल टॉपर बनीं दिव्या तिवारी, देखें सेक्रेड हार्ट स्कूल के मेधावियों की लिस्ट




Ballia News : सेक्रेड हार्ट स्कूल (SACRED HEART SCHOOL) सहरसपाली, बलिया के विद्यार्थियों ने ISC (Class 12) परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष 33 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। 7 छात्रों ने 90% से अधिक तथा 8 छात्रों ने 85% से अधिक अंक अर्जित कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि घर-परिवार तथा स्कूल का भी मान बढ़ाया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत है।
विद्यालय के शीर्ष 10 विद्यार्थी, टॉपर बनीं दिव्या
दिव्या तिवारी (PCM) ने 96.25% अंक अर्जत कर स्कूल टॉप किया है। वहीं, श्रृष्टि कश्यप (कॉमर्स) 95.50%, सुशांत ओझा (PCM) 93.50%, रंजिता रंजन चौबे (PCB) 93.50%, रिंकश पांडे (PCM) 93.50%, शिवम राजीव तिवारी (PCM) 93.25%, वैभव नारायण (कॉमर्स) 91.50%, साहब रजा (PCM) 89.00%, पवन दुबे (PCB) 88.75% व अभिषेक सोनी (कॉमर्स) 88.50% अंक प्राप्त किया है। श्रृष्टि कश्यप ने कॉमर्स में 100 नंबर प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता पांडे ने कहा है कि यह उपलब्धि प्रभु बैंकटेश्वर, हमारे विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, शिक्षकों की प्रेरणा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह परिणाम संपूर्ण विद्यालय समुदाय के लिए गर्व का विषय है। हम सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।


Comments