इन ट्रेनों का अस्थाई रूप से रेलवे ने किया मार्ग विस्तार

इन ट्रेनों का अस्थाई रूप से रेलवे ने किया मार्ग विस्तार

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार एवं यात्री सुविधाओं में उन्नयन हेतु गोरखपुर स्थित ओल्ड पिट लाइन संख्या-1 एवं 2 के पुनर्निर्माण के परिप्रेक्ष्य में ध्वस्तीकरण (डिस्मेंटल) कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का अस्थाई रूप से मार्ग विस्तार किया जायेगा। 


गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 16 जून से 07 दिसम्बर,2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित स्टेशनों  पर रूकते हुये दूसरे दिन गोरखपुर से 20.40 बजे तथा बस्ती से 21.47 बजे छूटकर विस्तारित मार्ग गोण्डा स्टेशन पर 23.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया मऊ गोदान एक्सप्रेस 18 जून से 07 दिसम्बर,2025 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को विस्तारित मार्ग गोण्डा स्टेशन से 03.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 04.18 बजे तथा गोरखपुर से 06.40 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15.30 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला


-20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया ऐशबाग, गोण्डा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से 05 दिसम्बर,2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.23 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन गोरखपुर 12.05 बजे, देवरिया सदर से 12.55 बजे, भटनी से 13.14 बजे तथा मऊ से 14.12 बजे छूटकर विस्तारित मार्ग आजमगढ़ 15.15 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता

वापसी यात्रा में 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया गोण्डा, ऐशबाग सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जून से 06 दिसम्बर,2025 तक विस्तारित मार्ग आजमगढ़ से 18.50 बजे प्रस्थान कर मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 20.58 बजे, देवरिया सदर से 21.19 बजे, गोरखपुर 22.25 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04.35 बजे पहुंचेगी। 


-19409 साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जून से 06 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को साबरमती से 10.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन गोरखपुर से 17.00 बजे, विस्तारित मार्ग पर कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर विस्तारित मार्ग थावे 20.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 19410 गोरखपुर-साबरमती द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 जून से 08 दिसम्बर,2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को विस्तारित मार्ग थावे से 01.00 बजे प्रस्थान कर तमकुहीरोड से 01.45 बजे, पड़रौना से 02.32 बजे, कप्तानगंज से 03.32 बजे तथा गोरखपुर से 04.55 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन साबरमती 09.55 बजे पहुंचेगी।

Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
10 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
एक पेड़ मां के नाम महाअभियान : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बलिया में परिवहन मंत्री ने लगाए पौधे
भारतीय नर्स Nimisha Priya को 16 जुलाई को यमन में दी जाएगी फांसी, कैसे बचेगी जान? किस मामले में ठहराया गया था दोषी
Ballia News : दोषसिद्ध, गैंगस्टर हरिकेश को मिली 6 साल सश्रम कारावास की सजा
Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला