बलिया पुलिस को मिली सफलता, गैर इरादतन हत्या में आधा दर्जन गिरफ्तार

बलिया पुलिस को मिली सफलता, गैर इरादतन हत्या में आधा दर्जन गिरफ्तार

बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या में वांछित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने धारा 191 (2), 125, 115 (2), 352, 351 (3),105 बीएनएस के तहत अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

गढ़िया निवासी शोभा पत्नी लक्ष्मण ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र दीपक की शादी अनीता निवासी सरदासपुर के साथ हुई थी। अनीता नाराज होकर मायके चली गई। दो जून को उनकी पुत्री मुन्नी का तिलक में जाना था। सभी तैयारी में थे। इस दौरान अनीता अपने भाई सनी, मां ललिता, रिश्तेदार दुर्गावती, प्रमोद खरवार, कल्पना और प्रदीप खरवार के साथ पहुंची और ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान घायल धर्मेंद्र को अस्पताल में ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर किया गया। लेकिन परिवार वाले मऊ लेकर चले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक रसड़ा विपिन सिंह ने बताया कि सन्नी खरवार निवासी ग्राम सरदासपुर रसड़ा, प्रदीप खरवार निवासी ग्राम बासदेवपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, प्रमोद खरवार निवासी ग्राम नसीरपुर थाना चितबड़ागांव को 12 जून को गिरफ्तार किया था, जबकि 13 जून को रसड़ा पुलिस टीम के उप निरीक्षक सर्वजीत सोनकर मय हमराह वांछित अभियुक्ता कल्पना देवी पत्नी प्रदीप खरवार (निवासी ग्राम बासदेवपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर), दुर्गावती देवी पत्नी स्व. व्यास खरवार (निवासी ग्राम नसीरपुर थाना चितबडागाँव जनपद बलिया) व ललिता देवी पत्नी स्व. विरेन्द्र (निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसड़ा, बलिया) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सर्वजीत सोनकर, आरक्षी विमल सिंह व आरक्षी अभय सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े बैडमिंटन खेलते समय युवा खिलाड़ी की मौत, देखें Video

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल