Ballia के शिक्षक की अनोखी पहल : बहन के जन्मदिन पर किया धरा का श्रृंगार, उपहार में दिया शानदार और यादगार गिफ्ट

Ballia के शिक्षक की अनोखी पहल : बहन के जन्मदिन पर किया धरा का श्रृंगार, उपहार में दिया शानदार और यादगार गिफ्ट

बलिया : जन्मदिन पर पौधरोपण का उपहार देना न सिर्फ शानदार, बल्कि यादगार पल का गवाह भी बनता है। यह उसके जीवन में एक विशेष क्षण को चिह्नित करता है और पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक योगदान देता है। यही नहीं, पौधरोपण पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को प्रकृति के महत्व को सिखाने का एक अच्छा तरीका भी है। कुछ इसी सोच के साथ चिलकहर ब्लाक में तैनात शिक्षक अनिल सिंह सेंगर ने अपनी बहन प्रतिमा सिंह को जन्मदिन पर पौधरोपण का शानदार तोहफा दिया।

रसड़ा के हिता के पुरा निवासी अनिल सिंह सेंगर बताते हैं कि बहन के जन्मदिन पर पौधरोपण न सिर्फ खुशी और सकारात्मकता का प्रतीक है, बल्कि दीर्घकालिक उपहार भी हैं। मैं अपने मित्र अमित सिंह डीसी व अंकित सिंह डीओ तथा अन्य भाइयों के साथ मिलकर रसड़ा नगरा मुख्य मार्ग से जाने वाले तहसील के मुख्य रास्ते के दोनों तरफ चितवन और नारियल का 20 पौधा लगाया। यह प्रेरणा मुझे अपने अमित सिंह डीसी से ही मिली, जिन्होंने अपनी मां के नाम पर एक चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है। वे रोज नए पौधे लगाने का प्रयास करते है। पराली को लेकर जागरूकता भी फैलाते है और युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करते है।

Tags:

Post Comments

Comments