Ballia Crime News : सगे भाईयों पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज

Ballia Crime News : सगे भाईयों पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज

Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के इमिलिया मार्ग पर बुधवार देर शाम करीब 8:30 बजे आधा दर्जन हमलावरों ने एक मोबाइल दुकान में लूटपाट कर दुकानदार दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कुंडैल गांव निवासी दुकानदार मोहम्मद सुलेमान और उनके भाई मोहम्मद फहद घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, फरसाटार निवासी मोहम्मद तकवीम के पुत्र अमन उर्फ अमान और अयान अपने साथियों संग दुकान में घुसे और मोबाइल व नकदी लूट ली। विरोध करने पर फहद की नाक काट दी गई और वह बेहोश हो गया, जबकि सुलेमान भी गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों घायलों को सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूचना पर उभांव इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह और चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावरों की बाइक घटनास्थल पर छूट गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पीड़ित ने आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के 24 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े 16 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े 18 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments