बलिया के शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता रमेश मिश्र को दी श्रद्धांजलि, बोले...




Ballia News : उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संगठन के संस्थापक सदस्य रमेश मिश्र के निधन से मर्माहत बलिया के शिक्षामित्रों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बीएसए कार्यालय से सटे अध्यापक भवन में आयोजित शोकसभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रमेश मिश्र सदैव शिक्षा मित्र की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। उनके योगदान काे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का अभिभावक साथ छोड़कर चला गया। शिक्षा मित्रों ने अपनी एक सशक्त आवाज को खो दिया। रमेश मिश्र को याद करते हुए संघ के प्रांतीय मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि जब भी मैं उनसे बात करता था तो भाई की तरह प्यार मिलता था। वे हमेशा शिक्षा मित्रों की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे। उन्होंने संघर्ष करना और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना सिखाया।
बैठक में जिलामहामंत्री अमृत सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, आनंद पाण्डेय अध्यक्ष बेरुआरबारी, भृगुनाथ शर्मा, सुधीर शुक्ल, मनोज सिंह, नीरज सिंह, लालजी वर्मा अध्यक्ष दुबहर, मनोज कुमार शर्मा महामंत्री चिलकहर, अच्छेलाल प्रसाद पंदह, संजय कुमार प्रसाद महामंत्री पंदह, रिंकू सिंह कोषाध्यक्ष पंदह, सुनील कुमार, मनीष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बैरिया, वीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष बैरिया, मंजूर हुसैन ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी, दिलीप सिंह, पप्पू कुंवर, रमेश चौबे आदि रहें। संचालन जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद ने किया।


Comments